इंदौर में लगाए ‘पाकिस्तानी नागरिकों को अनुमति नहीं के पोस्टर
प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट 56 दुकान में लोगों ने पोस्टर के साथ ली सेल्फी इंदौर,

प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट 56 दुकान में लोगों ने पोस्टर के साथ ली सेल्फी इंदौर, एजेंसी
इंदौर की प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट 56 दुकान पर दुकानदारों ने ‘पाकिस्तानी नागरिकों को अनुमति नहीं के पोस्टर लगा दिए। पोस्टर के साथ कई लोग सेल्फी लेते भी नजर आए।
खाने के शौकीन लोगों के बीच 56 दुकान काफी लोकप्रिय स्थान है जहां दूर-दूर से लोग तरह-तरह के व्यंजनों का जायका लेने आते हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस फूड स्ट्रीट में लगाए गए पोस्टर वहां आने वाले लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहे। पोस्टर में एक व्यक्ति को पाकिस्तानी सेना की वर्दी में दिखाया गया है और उसके साथ लिखा गया, ‘पाकिस्तानी नागरिकों को अनुमति नहीं।
56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि इन पोस्टर के जरिए वे पाकिस्तान को संदेश देना चाहते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया के किसी भी सभ्य समाज में पाकिस्तान के लिए कोई स्थान नहीं बचा है। आतंकियों ने धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों को मारकर मानवता को शर्मसार किया है। इस कायरतापूर्ण कृत्य पर हर भारतीय आक्रोशित है। वहीं खाना खाने आए कई लोग इन पोस्टर के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।