Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Women s Team Faces New Zealand Challenge in First ODI

खेल : क्रिकेट - महिला टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती

महिला टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती पहला वनडे 54 मैच दोनों टीमों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 06:31 PM
share Share

महिला टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती पहला वनडे

54 मैच दोनों टीमों ने अब तक आपस में खेले

20 भारत ने जीते, 33 हारे, एक मैच टाई हुआ

अहमदाबाद, एजेंसी। भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी। तीन मैचों की इस सीरीज से मेजबान टीम अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी भी शुरू करेगी जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी भी दांव पर लगी होगी।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। कीवी टीम ने पूरे टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीता था।

कप्तानी की काफी आलोचना : हरमनप्रीत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप में उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी, भले ही उन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। भारत इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण से बाहर हो गया था।

आलोचना के बावजूद 35 वर्षीय हरमनप्रीत को पद पर बरकरार रखा गया है। अब वनडे सीरीज में भारत को विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो 12वीं की परीक्षा देने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगी। ऑलराउंडर आशा सोबना भी चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं रहेगी जबकि तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर विश्व कप के दौरान चोटिल हो गई थी और इसलिए उन्हें विश्राम दिया गया है।

शेफाली-मंधाना से उम्मीद : टीम की सफलता काफी हद तक शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। विश्व कप में यह जोड़ी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर पाई थी। अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। हालांकि भारतीय टीम में तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा के रूप में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स को मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उनकी जिम्मेदारी इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि भारत को रिचा घोष की कमी खलेगी जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलटने की क्षमता रखती है। सीरीज के तीनों मैच यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

प्रसारण : दोपहर 1.30 बजे से स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें