खेल : मंधाना-रिचा की पारियों से सीरीज पर कब्जा
टी-20 सीरीज नवी मुंबई, एजेंसी। शानदार फॉर्म में चल रहीं स्मृति मंधाना और रिचा
टी-20 सीरीज नवी मुंबई, एजेंसी। शानदार फॉर्म में चल रहीं स्मृति मंधाना और रिचा घोष की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों से भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टी-20 में 60 रन से पराजित किया। टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। अक्तूबर 2019 के बाद टीम की घरेलू सरजमीं पर पहली सीरीज जीत है। भारतीय टीम ने चार विकेट पर 217 रन विशाल स्कोर बना दिया। यह भारतीय टीम का फटाफट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने जुलाई में दांबुला में यूएई के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन बनाकर पहली बार दो प्लस का स्कोर किया था।
चोटिल हरमनप्रीत की जगह टीम की अगुआई कर रही मंधाना ने 47 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के से 77 रन की पारी खेली। यह उनका सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक है। वहीं रिचा ने 21 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से 54 रन बनाए। जेमिमा ने 39 और राघवी बिष्ट ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना पाई। चिनेल हेनरी ने 43, डोटिन ने 25 और कप्तान हेली मैथ्यूज ने 22 रन बनाए। भारत के लिए राधा यादव ने चार विकेट चटकाए।
मंधाना-जेमिमा की साझेदारी : टॉस हारकर भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर में ही उमा छेत्री (0) का विकेट गंवा दिया जो चिनेल हेनरी का शिकर बनीं। मंधाना ने जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 98 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। ऐफी फ्लेचर ने जेमिमा को एलबीडब्ल्यू करके इस साझेदारी को तोड़ा।
राघवी ने छोड़ी छाप : राघवी ने अपने दूसरे ही टी-20 मुकाबले में छाप छोड़ी। उन्होंने करिश्मा पर छक्के के रूप में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री लगाई और विकेट के दोनों तरह रन बनाए। उन्होंने मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 और रिचा के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। मंधाना एक बार फिर शतक से चूक गई। उन्होंने 15वें ओवर में डिएंड्रा डोटिन की गेंद पर हेनरी को कैच थमामया।
----------------
नंबर गेम
-60 रन से हराया भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में
-77 रन की पारी खेली मंधाना ने जो भारत की किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है
-4 विकेट चटकाए राधा यादव ने चार ओवर में 29 रन देकर
------------------
रिचा का सबसे तेज पचासा
रिचा ने 18 गेंद में पचासा जड़कर महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइने और ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड ने भी इतनी ही गेंद में यह मुकाम हासिल किया था। दक्षिण अफ्रीका की निदा डार (20) दूसरे नंबर पर हैं।
मंधाना के एक कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड रन
मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई। वह 23 मैचों में 126.53 की स्ट्राइक रेट और 42.38 की औसत से 763 रन बना चुकी हैं। उन्होंने श्रीलंका की कप्तान सी अटापट्टू (720 रन, 21 मैच, इसी साल) को पीछे छोड़ा।
30 बार पचास प्लस का स्कोर
मंधाना टी-20 में 30 बार 50 प्लस का स्कोर करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (1 शतक, 28 अर्धशतक) को पीछे छोड़ा। मंधाना के सभी अर्धशतक ही हैं।
100 रिकॉर्ड चौके
मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक चौके जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। उन्होंने वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा जिन्होंने पिछले साल 14 मैच में 99 चौके जड़े थे।
मिताली का रिकॉर्ड तोड़ा
मंधाना ने सीरीज में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए। यह एक द्विपक्षीय सीरीज में किसी भारतीय खिलाड़ी के सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने मिताली राज का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 192 रन बनाए थे। यही नहीं आठवें अर्धशतक के साथ उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने का मिताली (7) का छह साल पुराना विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।