खेल : काशवी, चरणी और शुचि पहली बार वनडे टीम में
शोल्डर : श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में काशवी, चरणी, शुचि होंगी नया चेहरा

शोल्डर : श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, कप्तान हरमनप्रीत, स्नेह, यास्तिका और अरुंधति की वापसी नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज काशवी गौतम और बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को पहली बार भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा शुचि उपाध्याय भी वनडे टीम में नया चेहरा होंगी।
बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में श्रीलंका में 27 अप्रैल से 11 मई तक होने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की। स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी। टूर्नामेंट की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका होगी। हरमनप्रीत को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया गया था। दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान हरमन के घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने पिछले महीने डब्ल्यूपीएल में वापसी की थी। मुंबई की टीम उनकी कप्तानी में चैंपियन बनी थी। स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर भी वापसी हुई है।
शेफाली को फिर जगह नहीं : ओपनर शेफाली वर्मा की फिर टीम में जगह नहीं मिली है। वह पिछले साल अक्तूबर के बाद से टीम से बाहर चल रही हैं। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने डब्ल्यूपीएल में 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले में चौथे नंबर पर थी। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और टिटास साधु के नाम पर विचार नहीं किया गया। रेणुका आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी बाहर थीं।
टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।
-----------------
त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम
27 अप्रैल : भारत बनाम श्रीलंका
29 अप्रैल : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
2 मई : श्रीलंका नाम दक्षिण अफ्रीका
4 मई : भारत बनाम श्रीलंका
7 मई : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
9 मई : श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 मई : फाइनल
--------------
नंबर गेम
-4 चार मुकाबले खेलेंगी तीनों टीमें। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे सभी मैच
-27 अप्रैल को भारत-श्रीलंका के बीच होगा पहला मुकाबला, फाइनल 11 मई को खेला जाएगा
-11 विकेट झटके थे चंडीगढ़ की काशवी ने डब्ल्यूपीएल में गुजरात के लिए 6.45 की इकोनॉमी से
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।