Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Women s Hockey Team Faces Defeat Against Australia A in First Tour Match

खेल : भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही मैच में धराशायी

भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती 21 मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने चार गोल दागे। हालांकि, भारत ने वापसी की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही मैच में धराशायी

ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ, एजेंसी। भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले ही मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। सलीमा टेटे की टीम ने शनिवार को चार गोल से पिछड़ने के बाद वापसी तो कि पर अंत में ऑस्ट्रेलिया ए टीम से 3-5 से हार गई।

मेजबान टीम ने शुरुआती 21 मिनट में ही चार गोल दागकर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया था। उसके लिए ये गोल नेसा फ्लिन (तीसरे मिनट), ओलिविया डाउंस (9वें मिनट), रूबी हैरिस (11वें मिनट) और टैटम स्टीवर्ट (21वें मिनट) ने दागे। इसके बाद भारत के लिए महिमा टेटे (27वें मिनट), उपकप्तान नवनीत कौर (45वें मिनट) और लालरेम्सियामी (50वें मिनट) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया के पांचवां गोल केंड्रा फिट्ज़पैट्रिक (44वें मिनट) ने किया।

मैच की शुरुआत बहुत ही तेज तर्रार हुई। नेसा ने बेहतरीन मैदानी गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया का खाता खोल दिया। घरेलू टीम ने लगातार दबाव बनाना जारी रखा। ओलिविया और हैरिस ने भारतीय रक्षापंक्ति की खामियों का फायदा उठाते हुए पहले क्वार्टर में दो और मैदानी गोल कर भारत को दवाब में ला दिया। मेजबान टीम ने दूसरे क्वार्टर में भी अपनी गति और लय बनाए रखी जिससे भारतीय रक्षापंक्ति दबाव में दिखी। लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने के बाद स्टीवर्ट ने एक को गोल में तब्दील कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 4-0 कर दी।

बड़े अंतर से पिछड़ने के बावजूद भारत ने वापसी का जज्बा दिखाया। टेटे ने तेजी से एक मैदानी गोल करते हुए टीम में जोश भरा। मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-4 से पीछे थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रणनीति में सुधार किया। उन्हें अपने प्रयास का फल मिला जब केंडा ने टीम के लिए एक और गोल करके स्कोर 5-1 कर दिया। भारतीय टीम ने तेजी से जवाबी हमला किया और उसे इसका फायदा भी मिला। नवनीत के मैदान गोल से टीम अंतर कम करने में सफल रही। भारत ने आखिरी क्वार्टर में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया। लालरेम्सियामी ने मैदानी गोल कर टीम की वापसी की उम्मीदें मजबूत की। भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा कायम किया लेकिन टीम गोल के मौके को भुनाने में सफल नहीं रही।

-----------

काली पट्टी बांधकर खेली भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए मैच में बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरी थी। टीम ने पीड़ितों और उनके परिवारों के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेष मैचों के दौरान भी काली पट्टी के साथ खेलने का फैसला किया है। टीम रविवा को दूसरे मैच में फिर ऑस्ट्रेलिया 'ए' का सामना करेगा।

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें