खेल : दीपिका के डबल से भारत ने लगाया जीत का ‘पंच
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में जापान को 3-0 से हराया। दीपिका ने दो गोल दागे और उपकप्तान नवनीत ने पहला गोल 37वें मिनट में किया। भारतीय टीम ने इस जीत के...
शाोल्डर : चैंपियंस ट्रॉफी : बेटियों ने अपने अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में जापान को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से रौंदा, भारतीय हॉकी टीम 15 अंकों के साथ शीर्ष पर रही बिहार शरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शानदार फॉर्म में चल रही दीपिका ने दो मिनट में दो गोल दाग दिए। इससे भारतीय महिला टीम ने रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में जापान को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से रौंद दिया। दुनिया की नौवें नंबर की भारतीय टीम की यह लगातार पांचवीं जीत है। टीम अजेय रहते सेमीफाइनल में पहुंची। सलीमा टेटे की टीम 15 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। चीन (12) दूसरे स्थान पर रहा। सेमीफाइनल में 19 नवंबर को भारत का सामना फिर जापान से होगा। खिताबी मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा।
नवनीत ने खोला खाता : भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। बावजूद इसके जापान ने उसे मध्यांतर तक गोल से दूर रखा। मैच और भारत का पहला गोल उपकप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में किया। चौथे क्वार्टर में दीपिका (47वें, 48वें मिनट) ने दो गोल कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। भारतीय रक्षण को भी श्रेय दिया जाना चाहिए जिसमें उदिता और सुशीला चानू ने शानदार अगुआई की और उन्होंने जापानी खिलाड़ियों को भारतीय गोल पर एक भी शॉट नहीं लगाने दिया। कप्तान सलीमा, नेहा और शर्मिला ने भी मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने अपने शानदार 'ड्रिब्लिंग' कौशल से अग्रिम पंक्ति के लिए कई मौके बनाए।
बाक्स
मलेशिया और चीन भी जीते
ओलंपिक के रजत पदक विजेता चीन ने भारत के खिलाफ हार से उबरते हुए अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया। इस जीत से टीम भारत के बाद दूसरे स्थान पर रही। मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से पराजित किया।
---------------
सेमीफाइनल लाइन अप
चीन बनाम मलेशिया
भारत बनाम जापान
--------------
नंबर गेम
-10 गोल दीपिका टूर्नामेंट में अब तक दाग चुकी हैं। उन्होंने सभी पांच मैच में गोल किए
-26 गोल भारतीय टीम ने किए जबकि उसके खिलाफ सिर्फ दो गोल हुए जो दक्षिण कोरिया ने किए
-4 टीमें पांच में से भारत के खिलाफ एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।