Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Women s Hockey Team Begins Asian Champions Trophy Campaign Against Malaysia

खेल : खिताब का बचाव कर नई शुरुआत करने उतरेगी महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। खराब फॉर्म के बावजूद, टीम ने ओलंपिक सत्र की नई शुरुआत करने का इरादा किया है। सलीमा टेटे की कप्तानी में,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

शोल्डर : भारतीय टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में आज मलेशिया के खिलाफ करेगी अभियान का आगाज, लगातार दूसरी बार देश में हो रहा है यह टूर्नामेंट राजगीर (बिहार), एजेंसी। भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) का खिताब बचाकर नई शुरुआत करने उतरेगी। पूरे साल खराब फॉर्म से जूझती रही टीम नए ओलंपिक सत्र की शुरुआत अपनी धरती पर धमाकेदार करना चाहेगी। सलीमा टेटे की टीम अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को अपने से कम रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम के खिलाफ करेगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार भारत में हो रहा है।

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद भारतीय टीम ने इस साल एफआईएच प्रो लीग में 16 में से 13 मैच गंवाए और सिर्फ दो जीते जबकि एक ड्रॉ रहा। भारत ने सलीमा की कप्तानी में मिली जुली टीम उतारी है। इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों हैं। स्ट्राइकर नवनीत कौर उपकप्तान होंगी। भारत को मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड से चुनौती मिलेगी।

चानू-उदिता पर डिफेंस का जिम्मा : भारतीय डिफेंस की कमान उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी, सुशीला चानू और वैष्णवी विट्टल फाल्के के हाथ में होगी। मिडफील्ड में कप्तान टेटे के अलावा नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिटा टोप्पो और लालरेम्सियामी जिम्मा संभालेंगी। फॉरवर्ड पंक्ति में नवनीत, संगीता कुमारी, दीपिका, प्रीति और ब्यूटी डुंगडुंग पर दारोमदार होगा। गोलकीपिंग में पूर्व कप्तान सविता और युवा बिछू देवी खारीबम पर निगाह रहेगी।

कोच की भी परीक्षा : सुशीला और ब्यूटी फिटनेस समस्याओं से उबरकर टीम में वापसी कर रहीं हैं। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज चीन के साथ खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। दक्षिण कोरिया ने तीन बार और जापान ने दो बार खिताब जीते हैं। भारतीय टीम के साथ ही कोच हरेंद्र सिंह की भी घर में परीक्षा होगी। सलीमा प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भारत की कप्तानी कर चुकी हैं। इसमें प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने इसके लिए फिटनेस की कमी और मानसिक दृढता के अभाव को दोषी ठहराया था।

---------------

बाक्स

दो दूसरी टीम होगी भारत

भारतीय टीम अगर खिताब बचाने में सफल रहती है तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम होगी। अब तक दक्षिण कोरिया (2010, 2011) ही लगातार दो बार ट्रॉफी जीत पाया है। उसने शुरुआती दोनों संस्करण जीते थे।

:::: कोटस ::::

'पेरिस ओलंपिक नहीं खेल पाना अब अतीत की बात है। हम उससे आगे निकलकर अब लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। उसके लिए यह पहला कदम है। काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे।' -हरेंद्र सिंह, कोच भारत

----------------

'हमारे पास बेहतरीन टीम है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी है। हमें पेरिस ओलंपिक को भुलाकर आगे बढ़ना है और अपनी धरती पर खिताब बरकरार रखकर हम अगले ओलंपिक चक्र की तैयारी शुरू करेंगे। कोच हरेंद्र सर ने भी हमें यही सिखाया है। हमें भी पता है कि अतीत का दुख मनाते रहने से कुछ हासिल नहीं होने वाला।' -सलीमा टेटे, कप्तान भारत

---------------

आज के मुकाबले

जापान बनाम दक्षिण कोरिया

चीन बनाम थाईलैंड

भारत बनाम मलेशिया

--------------

नंबर गेम

-2 बार (2016, 2023) टीम ने यह ट्रॉफी जीती है सात में से

-3 बार सर्वाधिक दक्षिण कोरिया से यह खिताब जीता है

-20 मैच खेले जाएंगे दस दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच

-3 मुकाबले एक दिन में खेले जाएंगे, फाइनल 20 को होगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें