खेल : लिंगडेकिम के दम पर बेटियों ने मालदीव को 11-1 से धोया
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपने दूसरे फीफा मैत्री मुकाबले में मालदीव को 11-1 से हराया। फॉरवर्ड लिंगडेकिम ने चार गोल दागे, जिसमें हैट्रिक शामिल है। सिमरन गुरुंग ने दो गोल किए, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने...
बेंगलुरु, एजेंसी। फॉरवर्ड लिंगडेकिम (12वें, 16वें, 56वें, 59वें मिनट) ने अपने पहले ही मुकाबले में हैट्रिक सहित चार गोल दागे। इससे भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को दूसरे फीफा मैत्री मुकाबले में मालदीव को एकतरफा मुकाबले में 11-1 से धोया। इनके अलावा सिमरन गुरुंग (62वें, 68वें मिनट) दो गोल किए। वहीं, एन सिबानी देवी ने (45 1वें मिनट), काजोल डिसूजा (15वें मिनट), पूजा (41वें मिनट),और खुमुकचाम भूमिका देवी (71वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। मालदीव के लिए एकमात्र गोल मरियम रिफा ने 27वें मिनट में किया। मालदीव की कप्तान हवा हनीफा ने 17वें मिनट में आत्मघाती गोल कर भारतीय गोल में इजाफा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।