Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Women s Cricket Team Aims for Unbeaten Lead in ODI Series Against West Indies

खेल : क्रिकेट - अजेय बढ़त लेने उतरेगी भारतीय महिला टीम

अजेय बढ़त लेने उतरेगी भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज 92 वनड़े में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

अजेय बढ़त लेने उतरेगी भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज

92 वनड़े में अब तक 3903 रन बना चुकी हैं मंधाना

91 रन पहले वनडे में बना जीत में अहम भूमिका निभाई

प्रसारण : दोपहर 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

वडोदरा, एजेंसी। आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे में 211 रन की शानदार जीत दर्ज की थी।

कई विकल्प आजमाए : यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद टीम विभिन्न संयोजन के साथ प्रयोग कर रही है और टिटास साधु, प्रिया मिश्रा और प्रतिका रावल सहित सात खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दे चुकी है। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दिल्ली की प्रतिका ने पहले एकदिवसीय में 69 गेंद में 40 रन की पारी खेलने के अलावा उप कप्तान स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके छाप छोड़ी।

पहले मैच से पूर्व भारत के लिए एकमात्र चिंता हरमनप्रीत की फिटनेस थी जो घुटने में चोट के कारण अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं खेल पाई थीं। हालांकि उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट खेलने के अलावा विकेटों के बीच अच्छी गति से दौड़ लगाकर सभी चिंताओं पर विराम लगा दिया।

मंधाना चार हजार रन के करीब : मंधाना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद पहले एकदिवसीय में 102 गेंद में 91 रन बनाकर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। वह अब वनडे करियर में चार हजार रन पूरे करने से 97 रन दूर हैं। वन वनडे में 9 शतक लगा चुकी हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म देखते हुए उम्मीद की जा सककी है कि वह यह उपलब्धि भी अपने नाम कर सकती हैं।

रेणुका से भी उम्मीदें : पांच विकेट चटकाकर पहले एकदिवसीय मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही रेणुका सिंह का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा और वह एक बार फिर नई गेंद से वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने के इरादे से उतरेंगी।

जहां तक ​​वेस्टइंडीज का सवाल है तो मेहमान टीम को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठना होगा। हेली मैथ्यूज, डिएंड्रा डोटिन, शेमाइन कैंपबेल और एफी फ्लेचर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें