Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian U-20 Football Team Must Convert Chances to Goals in SAFF Championship Coach Chaudhary

खेल : ‘अंडर 20 फुटबॉलरों को मौकों को गोल में बदलना होगा

‘अंडर 20 फुटबॉलरों को मौकों को गोल में बदलना होगा सैफ अंडर 20 काठमांडू,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 06:40 PM
share Share

‘अंडर 20 फुटबॉलरों को मौकों को गोल में बदलना होगा सैफ अंडर 20

काठमांडू, एजेंसी। मुख्य कोच रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भूटान पर 1-0 से संघर्षपूर्ण जीत के बाद भारतीय टीम को सैफ अंडर 20 चैंपियनशिप के आगामी मैचों में मौकों को गोल में बदलने के कौशल में सुधार करना होगा। शुरुआती मैच में जीत के बाद भारत ग्रुप बी में तीन अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय टीम का अगला मैच 23 अगस्त को मालदीव के खिलाफ है।

टीम को सराहा : चौधरी ने नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भूटान के खिलाफ गोल नहीं खाने पर टीम की सराहना की। हालांकि उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगामी मैचों में अपने खेल में सुधार करना होगा। भारतीय कोच ने कहा, हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन बचाव किया और कई बार भूटान की रक्षापंक्ति को भेदने में सफल रहे। पर हमें जिस एक क्षेत्र में सुधार करना होगा, वह है मौकों को गोल में बदलना।

चौधरी ने कहा, जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने दो रेड कार्ड मिलने के बाद संघर्ष किया, वह वास्तव में सराहनीय है। नौ खिलाड़ियों के साथ किसी मैच में बने रहना आसान नहीं होता है लेकिन उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। यह उनकी मजबूत मानसिकता के बारे में बहुत कुछ बताता है।

चौधरी ने साथ ही कहा कि टीम दोनों मैचों के बीच में तीन दिन के समय का इस्तेमाल तरोताजा होने और अभ्यास करने के लिए करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें