Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Tennis Player Ankita Raina Eyes First Doubles Title at ITF W50 Tournament

खेल : अंकिता सत्र के पहले खिताब से एक जीत दूर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने ब्रिटेन की नाइक्ता बैंस के साथ मिलकर आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने सेमीफाइनल में हमवतन रिया भाटिया और वैदेही चौधरी को पराजित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना सत्र के अपने पहले युगल खिताब से एक जीत दूर हैं। अंकिता ने शुक्रवार को ब्रिटेन अपनी जोड़ीदार नाइक्ता बैंस के साथ मिलकर आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। अंकिता-बैंस की जोड़ी ने सेमीफाइनल में हमवतन रिया भाटिया और वैदेही चौधरी को 6-2, 6-4 से पराजित किया। एकल में पहले ही दौर में बाहर होने वाले अंकिता अगर शनिवार को ट्रॉफी जीतने में सफल रहती हैं तो यह पिछले नौ माह में उनका पहला खिताब होगा। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में चीनी ताइपे की चिया यी त्साओ के साथ जापान में काशीवा टूर्नामेंट जीता था। अंकिता और बैंस की जोड़ी नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के कैलौंड्रा में आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं।

एकल में लातविया की शीर्ष वरीयता प्राप्त डार्जा सेमेनिस्टाजा और सातवीं वरीयता प्राप्त तातियाना प्रोजोरोवा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। डार्जा ने अनासितासिया तिखोनोवा को 6-1, 6-3 से और तातियाना ने क्वालीफायर मारिया कोजीरेवा को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में हंगरी की पन्ना उडवर्डी ने लौरा सैमसन को तीन सेट में 4-6, 6-1, 6-4 से और ब्रिटेन की युरिको लिली मियाजाकी ने स्लोवेनिया की दलिला जकुपोविक को 6-1, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें