खो-खो : भारतीय पुरुष और महिला टीमें सेमीफाइनल में
भारतीय महिला और पुरुष खो खो टीमों ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला टीम ने बांग्लादेश को 109-16 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने श्रीलंका को 100-40 से मात दी। अब महिला टीम का सामना दक्षिण...
नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने अपना दबदबा और अजेय अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को खो खो विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में महिला टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 109-16 पराजित किया। भारतीय टीम ने लगातार पांचवें मैच में सौ प्लस अंक जुटाए। वहीं पुरुष टीम ने श्रीलंका को 100-40 से मात दी। अब मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दूसरा सेमीफाइनल ईरान और नेपाल में खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम भी फाइनल में जगह बनाने के लिए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से टकराएगी, जिसने केन्या को 51-46 से हराया। युगांडा ने न्यूजीलैंड को 71-26 मात दी। अंतिम चार में युगांडा की टक्कर नेपाल से होगी जिसने ईरान को 103-8 करारी शिकस्त दी।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।