Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Team Starts Practice at ICC Academy Ahead of Champions Trophy

खेल : हार्दिक के शॉट से लगी चोट से उबरे पंत, शमी ने भी जमकर किया अभ्यास

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी अकादमी में अभ्यास शुरू किया। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच के साथ प्रशिक्षण लिया। हार्दिक पांड्या के शॉट से ऋषभ पंत चोटिल हुए, लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हार्दिक के शॉट से लगी चोट से उबरे पंत, शमी ने भी जमकर किया अभ्यास

दुबई, एजेंसी। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खूबसूरत आईसीसी अकादमी मैदान पर रविवार को अभ्यास शुरू किया। इसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया। वहीं, हार्दिक पांड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी। वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया। हार्दिक नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे। वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे। उन्होंने शुरुआत छोटे रनअप के साथ की। बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लेंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए। ऐसा लगा कि वह आदर्श लेंग्थ क्या होनी चाहिए इस पर बात कर रहे थे। बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला। कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आए। रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे। मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। कोहली को फन एक्टिविटी के दौरान मजाक करते देखा गया । नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें