Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Stock Market Soars Sensex Rises 901 Points Nifty Up 270 Following Trump Election Win

ट्रंप की जीत से झूमा शेयर बाजार

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। सेंसेक्स 901 अंक और निफ्टी 270 अंक बढ़ा। आईटी और फार्मा क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। निवेशकों को एक दिन में आठ लाख करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 07:01 PM
share Share

शोल्डर --- आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स 901 अंक उछला, निफ्टी में में 270 अंकों की तेजी मुंबई, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखा और तूफानी तेजी के साथ सेंसेक्स 901 अंक और निफ्टी 270 अंक उछल गए। सबसे ज्यादा तेजी आईटी और फॉर्मा क्षेत्र में दिखी। बाजार में आए इस जोरदार उछाल से निवेशकों को एक दिन में आठ लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई।

सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखी और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ।

आईटी शेयर सबसे ज्यादा चमके

ट्रंप की जीत का सबसे ज्यादा असर आईटी कंपनियों के शेयरों पर दिखा। निफ्टी आईटी सूचकांक में तीन फीसदी से अधिक का उछाल आया। यह चार महीने में सबसे ज्यादा तेजी है। सबसे अधिक खरीदारी इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, और टेक महिंद्रा के शेयरों में हुई। इस बढ़त के साथ आईटी सूचकांक वर्ष में अब 18% ऊपर जा चुका है। इसके अलावा रियल्टी, तेल और गैस, पीएसयू, ऊर्जा, धातु और ऑटो शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।

इसलिए आईटी क्षेत्र में तेजी आई

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से डॉलर मजबूत होगा, जो भारतीय आईटी कंपनियों के लिए सकारात्मक होगा। इसके अलावा उनकी विस्तारवादी राजकोषीय नीति जैसे घरेलू उत्पादन के लिए कॉर्पोरेट कर की दर को 21 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करना भी आईटी सेवाओं की मांग के लिए सकारात्मक होगी। इसका फायदा भारतीय आईटी कंपनियों को मिलने की उम्मीद है।

सेंसेक्स में 237 शेयर एक साल के शीर्ष पर

बीएसई में बुधवार को 4,063 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 3,013 शेयरों में उछाल आया। 237 शेयर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान 458 शेयरों में अपर सर्किट भी लगा। इसी तरह एनएसई में 2,904 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2,213 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। 71 शेयर एक साल के शीर्ष पर पहुंच गए और 181 शेयरों में अपर सर्किट लगा।

एफपीआई की बिकवाली जारी

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयरों से निकासी जारी रखी है और वे लगातार 27 सत्रों से शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं और अब तक कुल 1.21 लाख करोड़ की निकासी कर चुके हैं। अक्तूबर में उन्होंने 1.14 लाख करोड़ मूल्य के शेयर बेचे थे। नवंबर में भी यह सिलसिला जारी है और इस माह अब तक 7,111 करोड़ की अतिरिक्त निकासी की है। बुधवार को उन्होंने 4445 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे।

इन क्षेत्रों में रही जोरदार बढ़त

आईटी 4.04

फोकस्ड आईटी 3.98

टेक 3.37

तेल एवं गैस 2.81

रियल्टी 2.68

कैपिटल गुड्स 2.68

इंडस्ट्रियल्स 2.66

सर्विसेज समूह 2.53

यूटिलिटीज 2.44

बॉक्स --- बिटकॉइन 75 हजार डॉलर के पार

ट्रंप की जीत ने क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में नई जान फूंक दी है और बिटकॉइन की कीमत बुधवार को नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। बिटकॉइन में शुरुआती कारोबार में करीब आठ प्रतिशत का उछाल आया और यह 75,000 डॉलर को पार कर गया। इस तरह इसने मार्च में बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी उछाल आया और दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ईथर में आठ प्रतिशत की तेजी आई। ट्रंप पहले क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संशय में थे, लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने अपना विचार बदलते हुए क्रिप्टोकरेंसी की तरफदारी की। उन्होंने अमेरिका को धरती की क्रिप्टो राजधानी बनाने और बिटकॉइन का रणनीतिक भंडार तैयार करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें