आखिरी घंटे में ताबड़तोड़ खरीदारी से बाजार में तूफानी तेजी
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में ताबड़तोड़ खरीदारी हुई, जिससे सेंसेक्स 1,593 अंक उछलकर 81,534 के स्तर पर पहुँच गया। निफ्टी में भी 395 अंक की बढ़त देखने को मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों...
मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबारी सत्र के आखिरी एक घंटे में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारी हुई। इससे बाजार में तूफानी तेजी आई और सेंसेक्स एकदम से 1,593 अंक उछल गया। निफ्टी भी में भी 395 अंकों को जोरदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स सुबह के समय मजबूती के साथ खुले और दोपहर तक जूझते रहे। दोपहर दो बजे से पहले सेंसेक्स 81,534 का निचला स्तर छू चुका था। निफ्टी भी 25000 के स्तर से फिसल गया था। दो बजे के करीब बाजार में तेजी की शुरुआत हुई। अगले आधे घंटे में सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की दौड़ लगा दी। आखिरी आधे घंटे ने बाजार ने अपनी बढ़त को व्यवस्थित किया और सेंसेक्स 1440 और निफ्टी 395 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में दिखी तेजी
दिग्गज कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। बीएसई में कुल 4069 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2337 में तेजी, जबकि 1609 में गिरावट रही। 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 49 कंपनियों में खरीदारी, जबकि एक में बिकवाली हुई। आईटी और बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। इसके अलावा ऑयल और गैस, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में तेजड़ियों ने कारोबारी समाप्ति से पहले कमान संभाली और दोनों मानक सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गये। यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती को लेकर उम्मीद से वैश्विक बाजार को सकारात्मक गति मिली। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेज बढ़त में रहे थे। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला।
बॉक्स--------
विदेशी निवेशकों ने भारी खरीदारी की
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ा दिया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को उन्होंने 7695 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। इससे पहले बुधवार को 1,755 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।
बॉक्स--------
बाजार में तेजी के कारण
1. यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की
2. अमेरिकी फेडरल रिजर्व से भी कटौती की उम्मीद
3. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना
4. विदेशी निवेशकों ने तीन दिन में खरीदारी बढ़ाई
5. देश में खुदरा महंगाई तय दायरे में
6. छोटे निवेशकों ने बड़ी कंपनियों में निवेश बढ़ाया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।