Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Soars BSE Market Capitalization Rises by 22 12 Lakh Crore

पांच दिन में निवेशकों की पूंजी 22.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

मुंबई के घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से तेजी देखने को मिली है, जिसके चलते बीएसई में कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 22.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। सेंसेक्स में 557 अंक और निफ्टी में 160 अंक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 March 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
पांच दिन में निवेशकों की पूंजी 22.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 22.12 लाख करोड़ रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। विदेशी कोषों की लिवाली और बैंक शेयरों में बढ़त के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 557 अंक और निफ्टी में 160 अंक की तेजी रही। बीते पांच सत्रों में सेंसेक्स में चार प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल दो बार ब्याज दरों में कटौती की बात कही है। इससे घरेलू बाजार में आशावाद फिर से जग गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.45 अंक उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 693.88 अंक बढ़कर 77,041.94 पर पहुंच गया था। निफ्टी 159.75 अंक चढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो लाभ में रहे। दूसरी ओर इन्फोसिस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई। बीएसई पर क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो तेल एवं गैस खंड में 2.25 प्रतिशत, उपयोगिता खंड में 2.11 प्रतिशत, दूरसंचार में 1.91 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 1.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु और धातु शेयर खंड गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को बीएसई के 2,823 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,213 में गिरावट हुई।

इस सप्ताह बाजार की दमदार वापसी

इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 3,076.6 अंक यानी 4.16 प्रतिशत बढ़ा और एनएसई निफ्टी ने 953.2 अंक यानी 4.25 प्रतिशत की छलांग लगाई। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.05 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 1.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जानकारों ने कहा, घरेलू बाजारों में लगातार सुधार के साथ कारोबारी सप्ताह खत्म हुआ। जोखिम-मुक्त दरों में कमी, डॉलर सूचकांक में सुधार और उभरते बाजारों में विदेशी निवेश आने के कारण तेजी का दौर बना। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू बाजार में एक बार फिर आशावादी नजरिया देखने को मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें