Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Rises on US Market Gains and Foreign Investments

सेंसेक्स 362 अंक चढ़ा

मुंबई के स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की खरीदारी से लगातार दूसरे दिन बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 362 अंक और निफ्टी 105 अंक चढ़कर बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की ताजा खरीदारी से उत्साहित स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 362 अंक और निफ्टी में 105 अंक की तेजी दर्ज हुई। कारोबारियों ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), दूरसंचार और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी की धारणा रही।

सेंसेक्स 361.75 अंक चढ़कर 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 104.70 अंक बढ़कर 25,041.10 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अडानी पोर्ट्स बढ़त के साथ बंद हुईं। इसके उलट बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें