Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Recovers with HDFC Bank and IT Stocks Surge

आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी से बाजार चढ़ा

मुंबई के घरेलू शेयर बाजारों ने पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट से वापसी की। एचडीएफसी बैंक के बेहतर नतीजों और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से सेंसेक्स 566.63 अंक चढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ। निफ्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी से बाजार चढ़ा

मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को पिछले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट से पुरजोर वापसी की। मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। सेंसेक्स करीब 567 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 23,150 का स्तर हासिल कर लिया। एचडीएफसी बैंक के उम्मीद से बेहतर नतीजों से अस्थिरता के बीच सूचकांकों में तेजी आई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र हाल के नुकसान से उबरने में सफल रहा। इस तेजी के बीच मझोली एवं छोटी कंपनियों के उच्च मूल्यांकन से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका कमजोर प्रदर्शन जारी रहा।

सेंसेक्स 566.63 अंक बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 624.77 अंक चढ़कर 76,463.13 के स्तर तक पहुंच गया था। निफ्टी 130.70 अंक चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 144.9 अंक बढ़कर 23,169.55 पर पहुंच गया था।

एचडीएफसी बैंक के नतीजों ने संभाला बाजार

दो बजकर 10 मिनट के करीब एचडीएफसी बैंक के नतीजे आए। उस समय सेंसेक्स 400, निफ्टी 140 और बैंक निफ्टी करीब 600 अंक नीचे थे। तिमाही आंकड़े आने के साथ ही एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेज खरीद देखने को मिली और नतीजे पेश होने के एक घंटे के अंदर सेंसेक्स और निफ्टी दिन के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। शुरुआत मे दबाव का सामना कर रहा एचडीएफसी बैंक बाजार के अंत में करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी स्टॉक्स के साथ एचडीएफसी बैंक ने पूरे बाजार को सहारा दिया।

क्या है विशेषज्ञों की राय

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़ों की वजह शेयरों में उतार देखने को मिला था। फिलहाल कंपनियों की आय हो रही है लेकिन कंपनियां तरक्की नहीं कर रहीं। इसी अंतर के मुताबिक शेयरों के दामों में उतार आ रहा है। बजट में सरकार को कुछ बड़े कदम उठाने होंगे। फिलहाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो रहा है। आज प्रमुख इंडेक्स में रिकवरी के बीच भी मिडकैप 50 और स्मॉलकैप 50 इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

नए निर्देशों के चलते बंद हो रहीं रिसर्च फर्म

सेबी के नए दिशानिर्देशों के कारण कई इक्विटी रिसर्च फर्मों ने अपने कारोबार बंद करने की घोषणा की है। ऐसा बढ़ी हुई अनुपालन और संचालन आवश्यकताओं के चलते हो रहा है। सेबी ने आठ जनवरी को रिसर्च एनालिस्ट्स के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। जिनका उद्देश्य शेयर बाजार में धोखाधड़ी वाली सिफारिशों और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। अब रिसर्च फर्मों को ग्राहक की बातचीत का रिकॉर्ड रखना, अनुपालन ऑडिट करना और केवाईसी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। इनसे छोटे संस्थानों के लिए संचालन लागत में वृद्धि हो गई है। य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें