बाजार धड़ाम, रुपये में दो वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट
मुंबई में घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट आई, जिसमें सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी ने भी 345 अंक की गिरावट दर्ज की। निवेशकों के 12.61 लाख करोड़ रुपये डूब गए। रुपये में भी 58...
मुंबई. एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को भी निवेशकों को निराश किया और इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक लुढ़क गया। निफ्टी ने भी 345 अंक गोता लगा दिया। इससे निवेशकों के 12.61 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इसके साथ रुपये में भी एक दिन में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। रुपया 58 पैसे लुढ़ककर 86.62 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार में मचे इस हाहाकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेसेंक्स और निफ्टी अपने सात महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। सेंसेक्स अपने अहम स्तर 77000 अंक से नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 23,000 के निचले स्तर के करीब पहुंच गया है।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में नीतिगत दर में जल्दी कटौती की उम्मीद धूमिल हो गई है, जिससे वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली हुई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा। इसके अलावा मजबूत डॉलर सूचकांक और रुपये में सबसे बड़ी गिरावट ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
बॉक्स ---
खुदरा महंगाई ने दी राहत
नई दिल्ली। खाने-पीने की चीजों जैसे फल, सब्जियों, दाल दलहन, मसालें, मांस और मछली आदि की कीमतों में नरमी आने से दिसंबर 2024 में खुदरा महंगाई 5.22 प्रतिशत पर रही है। यह इसका चार महीने का निचला स्तर है। इससे पहले नवंबर 2024 में यह 5.48 प्रतिशत पर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।