Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Plummets Amid US Election Uncertainty and Foreign Fund Outflows

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 942 अंक लुढ़का

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की अनिश्चितता के चलते भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई। रिलायंस और बैंकों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 942 अंक लुढ़ककर तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की अनश्चितिता से फेड रिजर्व की ब्याज दर में संभावित कटौती का निर्णय प्रभावित होने की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में कोहराम मच गया। विदेशी कोषों की निकासी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकों के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स लगभग 942 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 309 अंक फिसलकर 24,000 अंक से नीचे बंद हुआ। छह अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। इसके अलावा चीन में वृद्धि तेज करने के लिए नए प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद ने भारतीय बाजारों में बिकवाली बढ़ाने का काम किया। चीन की एक संसदीय समिति की इस सप्ताह एक अहम बैठक होने वाली है। ऐसी अटकलें हैं कि सरकार इस बैठक में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बड़े खर्च की पहल को मंजूरी दे सकती है। हालांकि, अंतिम कारोबारी घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से इस गिरावट पर थोड़ी लगाम लगी।

विदेशी निवेशकों ने अक्तूबर महीने में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये (करीब 11.2 अरब डॉलर) की निकासी की जो किसी भी महीने में अबतक का सबसे अधिक निकासी आंकड़ा है। घरेलू शेयर बाजार के उच्च मूल्यांकन और चीनी शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन के कारण ऐसा हुआ।

बॉक्स...

सोना-चांदी में भी तेज गिरावट

सोमवार को सोना-चांदी के भाव में तेज गिरावट आई। अमेरिकी चुनाव के नतीजों से पहले स्टाकिस्ट अपनी पोजीशन हल्की करते नजर आए। सोना जहां 1300 रुपये टूटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया वहीं चांदी भी 4600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 प्रति किलो पर आ गई।

टीज..

-रुपया सबसे निचले स्तर पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें