शेयर बाजार तीन दिन में 2000 अंक टूटा
मुंबई शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ, जिसमें सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 137 अंक नीचे आया। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 2000 अंक टूट चुका है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और...
मुंबई, एजेंसी। विदेशी कोषों की निकासी के बीच उपयोगिता, पूंजीगत उत्पाद और धातु शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 24,200 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बीते तीन दिन में सेंसेक्स 2000 से ज्यादा अंक टूट चुका है। कारोबारियों ने कहा कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का फैसला आने के पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे कारोबारी धारणा पर असर पड़ा।
सेंसेक्स 502.25 अंक गिरकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 137.15 अंक गिरकर 24,198.85 अंक पर बंद हुआ।
जानकारों ने कहा कि ऊंचे स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार की अल्पावधि संरचना कमजोर हो गई है। एफआईआई की भारी बिकवाली से संकेत मिलता है कि बाजार में उछाल आने पर और अधिक बिकवाली होगी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने बुधवार को 1316 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।