चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 81,000 के नीचे लुढ़का
मुंबई में स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट का दौर जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,064 अंक गिरकर 80,684.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 332.25 अंक गिरकर 24,336 अंक पर आया। निवेशकों की सतर्कता और...
मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 1,064 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी 24,500 अंक से नीचे आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 1,064.12 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 81,000 के नीचे 80,684.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,136.37 अंक तक लुढ़क गया था। बीएसई के कुल 2,442 शेयरों में गिरावट रही जबकि 1,576 शेयर लाभ में रहे। वहीं 89 शेयरों के भाव यथावत रहे। निफ्टी भी 332.25 अंक की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ।
बाजार के जानकारों ने कहा, प्रमुख ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के फैसलों से पहले निराशा का माहौल रहा। बाजार पहले ही फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती मानकर चल रहा है। हालांकि, वह किसी प्रकार के आक्रामक रुख को लेकर सतर्क भी है। बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत दर को यथावत रखने की संभावना है। उन्होंने कहा, इसके साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के अबतक के निचले स्तर पर आने और ऊंचे व्यापार घाटे से भी बाजार पर दबाव रहा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।