Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Stock Market Declines for Third Consecutive Day Amid FII Withdrawals and Selling Pressure

भारी बिकवाली से बाजार तीसरे दिन भी धड़ाम

मुंबई में विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और प्रमुख कंपनियों में बिकवाली के दबाव से घरेलू शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट आई। सेंसेक्स 495 अंक गिरकर 81,006.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 221 अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 07:38 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी जारी रहने और कुछ प्रमुख कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 495 अंक लुढ़क गया, जबकि एनएसई निफ्टी ने 221 अंक का गोता लगाया। सबसे ज्यादा रियल्टी, वाहन, उपभोक्ता खंड और टिकाऊ उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली हुई। इसके चलते सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 595.72 अंक तक फिसलकर 80,905.64 अंक पर आ गया था। वहीं, निफ्टी 221.45 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,749.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले में तीन प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।

बॉक्स ---

सात हजार करोड़ से अधिक की बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार से निकासी जारी रखी है। उन्होंने गुरुवार को 7,421 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे। इससे पहले बुधवार को 3,435.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

बॉक्स ---

हुंदै मोटर के आईपीओ को 2.37 गुना अभिदान मिला

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक 2.37 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 27,870 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,26,937 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 6.97 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 60 प्रतिशत अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा को 50 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें