Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Stock Market Declines for Fifth Consecutive Session Sensex Drops Below 80 000

सेंसेक्स नौ हफ्ते बाद 80 हजार अंक के नीचे

मुंबई में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 663 अंक गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,180.80 पर पहुंचा। विश्लेषकों के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 04:55 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी जारी रहा। चौतरफा बिकवाली के दबाव के बीच बीएसई सेंसेक्स लगभग 663 अंक गिरकर 80,000 के स्तर से काफी नीचे आ गया जबकि निफ्टी 24,200 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स करीब नौ हफ्ते बाद 80 हजार अंक के नीचे आया है। विश्लेषकों ने कहा कि बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी निकासी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप न होने से बना व्यापक बिकवाली का दबाव बाजार में इस गिरावट की प्रमुख वजह रहे।

सेंसेक्स 662.87 अंक गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 927.18 अंक लुढ़कते हुए 79,137.98 तक आ गया था। हालांकि अंतिम घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से गिरावट कुछ कम हुई। निफ्टी भी 218.60 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ।

इसके साथ ही इस कारोबारी सप्ताह में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सप्ताह के सभी पांचों दिन बाजार नुकसान के साथ बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के अधिकांश बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत की गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई। सितंबर तिमाही के खराब प्रदर्शन से निवेशकों ने बिकवाली का रुख अपना लिया। पिछली तिमाही में इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ आईटीसी के शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें