Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Declines Amid RBI Rate Cut Announcement and Foreign Fund Withdrawals

ब्याज दर कटौती से भी नहीं सुधरा बाजार

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती की घोषणा के बावजूद मुंबई के शेयर बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स 198 अंक और निफ्टी 43 अंक गिर गए। यह गिरावट लगातार तीसरे दिन देखी गई। रुपया 15 पैसे की बढ़त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
ब्याज दर कटौती से भी नहीं सुधरा बाजार

मुंबई, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती की घोषणा से स्थानीय शेयर बाजार निष्प्रभावी रहे और विदेशी कोषों की निकासी के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 198 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में 43 अंक का नुकसान रहा। सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 197.97 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,860.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 582.42 अंक गिरकर 77,475.74 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 43.40 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,559.95 अंक पर आ गया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार तीसरा दिन रहा। इस तरह कारोबारी सप्ताह का समापन नकारात्मक दायरे में हुआ।

जानकारों ने रहा, ब्याज दर में कटौती से बाजार को कोई बड़ा आश्चर्य नहीं हुआ। निवेशकों को नए आरबीआई गवर्नर की टिप्पणियों में कुछ भी दिलचस्प नहीं लगा, जिसकी वजह से बैंकिंग, तेल एवं गैस, एफएमसीजी और बिजली शेयरों में लगातार मुनाफावसूली हुई। ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले रियल्टी और वाहन कंपनियों के कुछ शेयर सकारात्मक दायरे में बंद हुए। धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के इरादे से ब्याज दरों में कटौती एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, नकदी बढ़ाने के प्रत्याशित उपाय न होने से निराश निवेशकों ने मुनाफावसूली की।

रुपया निचले स्तर से उबरा, 15 पैसे की बढ़त

शुक्रवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले बंद भाव से 15 पैसे चढ़कर 87.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.57 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने डॉलर के मुकाबले 87.33 के उच्च स्तर तथा 87.57 के निचले स्तर को छुआ। रुपया अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.44 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें