Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Declines Amid Global Weakness Sensex Falls Over 384 Points

कमजोर रुख से सेंसेक्स 385 अंक लुढ़का

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में वैश्विक कमजोरी के चलते गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक गिरकर 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर पर निर्णय के चलते निवेशकों ने सतर्कता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 384 अंक से अधिक नीचे आ गया। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह नीतिगत दर पर निर्णय लेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे वैश्विक बाजार में नरमी रही। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा, रुपये में गिरावट और चीन में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बीच धातु तथा आईटी शेयरों में बिकवाली दबाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स 384.55 अंक की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 581.84 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 100.05 अंक की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ।

जानकारों ने कहा, घरेलू शेयर बाजार पर एशियाई और यूरोपीय बाजारों का असर पड़ा और इनमें गिरावट आई। निवेशकों को इस सप्ताह जारी होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के नतीजे का इंतजार है। हालांकि, नीतिगत दर में कटौती होनी है, लेकिन चीन में कमजोर आर्थिक आंकड़ों और डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख देशों पर आयात शुल्क लगाने के फैसले से पहले निवेशकों में भरोसे की कमी है। इस सप्ताह पांच आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के सूचीबद्ध होने तथा तथा सात नए आईपीओ के खुलने से प्राथमिक बाजार में गतिविधियां तेज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें