Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Decline Sensex Drops 528 Points Amid Investor Concerns

एफआईआई की निकासी जारी रहने से सेंसेक्स 528 अंक लुढ़का

मुंबई में शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 528 अंक लुढ़ककर 77,620.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 162 अंक गिरकर 23,526.50 पर पहुंचा। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और तिमाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और प्रमुख मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 528 अंक लुढ़क गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 162 अंक के नुकसान में रहा। कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। निवेशक कंपनियों के तिमाही परिणाम को लेकर असमंजस में हैं, जिससे बिकवाली तेज हुई। इसके अलावा, चीन में बेहद कम मुद्रास्फीति का आंकड़ा खराब मांग का संकेत है।

सेंसेक्स 528.28 अंक की गिरावट के साथ 78,000 अंक के स्तर से नीचे 77,620.21 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान, एक समय यह 605.57 अंक तक टूट गया था। निफ्टी भी 162.45 अंक की गिरावट के साथ 23,526.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा स्टील, जोमैटो, लॉर्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल शामिल हैं।

जानकारों ने कहा, एशिया के अन्य बाजारों की तरह भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट रही। निवेशकों के सतर्क रुख के साथ अमेरिकी बॉन्ड में बिकवाली की गई। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल अप्रैल, 2024 से उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कम कटौती का संकेत है। इसके अलावा, चीन में मुद्रास्फीति के निराशाजनक आंकड़े ने दबाव बढ़ाया है। इससे संकेत मिलता है कि हाल के प्रोत्साहन उपाय दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार को गति देने में विफल रहे हैं।

टीसीएस का शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़ा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11,058 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 6.13 प्रतिशत बढ़कर 65,216 करोड़ रुपये हो गई, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में 61,445 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 45,658 करोड़ रुपये से 6.33 प्रतिशत बढ़कर 48,550 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने साथ ही बताया, दिसंबर तिमाही के अंत में उसके कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक घटकर 6,07,354 रह गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें