एसबीआई चालू वित्त वर्ष 500 और शाखाएं खोलेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में 500 नई शाखाएं खोलेगा, जिससे कुल शाखाओं की संख्या 23,000 हो जाएगी। एसबीआई देश में 22.4% जमा हिस्सेदारी और 20% कर्ज का मालिक...
मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में अपने कुल नेटवर्क को 23,000 तक पहुंचाने के लिए 500 और शाखाएं खोलेगा। सीतारमण ने मुंबई में बैंक की मुख्य शाखा की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बैंक का आकार 1921 के बाद से काफी बढ़ गया है। एसबीआई देश में कुल जमा में 22.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। कुल कर्ज में पांचवां हिस्सा इसका है और यह 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देता है। वित्त मंत्री ने शाखा के लिए 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया और कहा कि एसबीआई की 43 शाखाएं एक सदी से अधिक पुरानी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।