नई शिक्षा नीति से भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए नए रास्ते खुले: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई शिक्षा नीति के तहत विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए नए रास्तों की बात की। स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर जॉन स्विनी के साथ बैठक में उन्होंने भारत-स्कॉटलैंड के बीच एआई, डिजिटल...
एडिनबरा/नई दिल्ली, एजेंसियां। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि नई शिक्षा नीति से भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए नए रास्ते खुले हैं। स्कॉटलैंड के संस्थान भी इसका लाभ उठा सकते हैं। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला ने स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर जॉन स्विनी के साथ हुई एक बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और स्कॉटलैंड के संसदों को एआई और डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग के अनुभव साझा करने चाहिए। बिरला इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में वसुधैव कुटुम्बकम के दृष्टिकोण के साथ विश्व शांति पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। दोनों नेताओं ने हरित ऊर्जा, आईटी, एआई और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के बारे में चर्चा की। बिरला ने लंदन प्रवास के दौरान ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।