Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Rupee Hits All-Time Low at 84 50 Against US Dollar Amid Geopolitical Tensions

डॉलर के मुकाबले रुपये ने फिर गोता लगाया, सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

मुंबई में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 84.50 प्रति डॉलर के नए निम्न स्तर पर बंद हुआ। रूस-यूक्रेन के तनाव, घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 06:05 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया आठ पैसे की तेज गिरावट के साथ 84.50 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये पर असर देखा गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की अपील के कारण अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई, जबकि विदेशी कोषों की निरंतर निकासी से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.41 प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 84.51 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर जाने के बाद कारोबार के बाद अंत में यह 84.50 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से आठ पैसे की गिरावट है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 84.42 प्रति डॉलर पर स्थिर रुख के साथ बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक में तेजी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव के कारण दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक में तेजी देखी गई। यह 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.66 पर पहुंच गया। डॉलर का दबाव बढ़ने से रुपया कमजोर हुआ। इसी के साथ अडानी समूह पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली को बढ़ावा मिला। इससे एफआईआई की निकासी और बढ़ गई है, जिससे भारतीय बाजारों से पूंजी की निकासी का सिलसिला जारी है

गिरावट की वजह

1. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से रुपये पर दबाव बढ़ा

2. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने परेशानी बढ़ाई

3. रूस-यूक्रेन तनाव से डॉलर सूचकांक मजबूत हुआ

4. वैश्विक अस्थिरता बढ़ने से भी रुपया लगातार कमजोर हुआ

5. खाद्य वस्तुओं की महंगाई ने रुपये पर अतिरिक्त दबाव डाला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें