Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Rupee Falls to 84 40 per Dollar Amidst Trump Policies and Rising Oil Prices

रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 84.40 प्रति डॉलर पर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के कारण मुद्रा में अस्थिरता आई है। बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे गिरकर 84.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Nov 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता तथा कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 11 पैसे की भारी गिरावट के साथ 84.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख, विदेशी निवेशकों के प्रवाह तथा प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रुख से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट दर्शाता 84.38 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 84.48 प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 84.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.29 पर बंद हुआ था।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आक्रामक व्यापार नीतियों को अपनाने के संकेत ने मुद्रा में अस्थिरता को और बढ़ा दिया है। बुधवार को रुपये ने अपनी सारी चमक खो दी और 84.48 प्रति डॉलर पर आ गया, लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर बेचे जाने के कारण इसमें सुधार हुआ लेकिन मासांत की डॉलर मांग के कारण अमेरिकी मुद्रा की फिर खरीद हुई और रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ। उन्होंने कहा कि गुरुवार को इसके 84.30 से 84.55 प्रति डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें