डॉलर के मुकाबले रुपये में पांच पैसे की गिरावट
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती के कारण मंगलवार को रुपया 5 पैसे गिरकर 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने गिरावट को थोड़ा रोका। डॉलर...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 06:37 PM
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख और विदेशी बाजारों में अपने प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगाया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 101.80 पर पहुंच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।