Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Rupee Declines by 2 Paise Against US Dollar Amid Rising Oil Prices

रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.97 प्रति डॉलर पर

मुंबई। सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 83.97 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से यह गिरावट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 11:50 AM
share Share

मुंबई। रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार के बाद दो पैसे की गिरावट के साथ 83.97 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 83.98 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया और अंत में 83.97 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें