खेल : एथलेटिक्स - गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड
गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड चंडीगढ़। गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांता
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:10 PM

गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड चंडीगढ़। गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और अमलान बोरगोहेन की चौकड़ी ने बुधवार को यहां इंडियन ओपन रिले प्रतियोगिता के दौरान पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले में 38.69 सेकंड का समय लेकर 15 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान रहमतुल्ला मोल्ला, सुरेश सत्या, शमीर मोन और ए. कुरैशी की टीम के बनाए 38.89 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। तमिलनाडु (39.83 सेकंड) और सेना (41.40 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।