जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती स्टेशनों से ट्रेन परिचालन बंद
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई सीमावर्ती क्षेत्रों से नियमित ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, जिसमें कश्मीर, पंजाब,...

नई दिल्ली, अरविंद सिंह। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संषर्घ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कश्मीर घाटी, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि नियमित ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा और दिन में सिर्फ विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलानी शुरू कर दी है। इसके तहत कश्मीर के बडगाम, पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर राजस्थान के श्रीगंगानगर व गुजरात के पोरबंदर आदि रेलवे स्टेशनों से विशेष ट्रेनों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए चलाया जा रहा है।
स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की मांग के अनुसार आगे भी चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया है। इसमें सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नियमित ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के जरिये कश्मीर घाटी से लोगों को निकालने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पाकिस्तान की ओर से कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात सीमा पर ड्रोन-मिसाइल के बढ़ते हमलों के मद्देनजर सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र के एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। जबकि यहां से बाहर निकलने वाले लोगों की तादाद काफी है। रेलवे पाकिस्तान सीमा के पास कश्मीर घाटी के बडगाम से बनिहाल (ट्रेन संख्या 04688) चला रही है। यह ट्रेन बडगाम, श्रीनगर, अवंतीपुर, अनंतनाग, काजीकुंड, बनिहाल तक चलेगी। इसके अलावा बनिहाल-बडगाम विशेष ट्रेन काजीकुंड, अनंतनाग, अवंतीपुर, श्रीनगर से बडगाम तक चल रही है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सीमा के पास फिरोजपुर से पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन मोगा, लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, पं. दीनदायाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन अंबाला, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान होते हुए छपरा पहुंचेगी। रेलवे चंडीगढ़-लखनऊ और उधमपुर-नई दिल्ली व पोरबंदर आदि सीमावर्ती क्षेत्रों से विशेष ट्रेनों को परिचालन कर रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें 22 से 24 कोच की हैं। इसमें आधे कोच अनारक्षित और शेष कोच आरक्षित हैं। इससे अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री भी सफर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनें निरंतर चलती रहेंगी। भीड़ बढ़ने पर सीमावर्ती क्षेत्र के स्टेशन से तुरंत ट्रेनें चलाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।