Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Railways Achieves Milestone with 9 Increase in Coach Production for FY 2024-25

रेलवे का कमाल, एक साल में बनाए 7,134 कोच

- पिछले वर्ष के उत्पादन से 9 प्रतिशत की वृद्धि नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे का कमाल, एक साल में बनाए 7,134 कोच

- पिछले वर्ष के उत्पादन से 9 प्रतिशत की वृद्धि नई दिल्ली, एजेंसी।

भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7,134 कोच बनाकर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पिछले वर्ष के 6,541 उत्पादन से 9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसमें आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले 4,601 गैर एसी कोचों के उत्पादन पर विशेष जोर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने वर्ष 2024-25 के लिए अपने पिछले उत्पादन रिकॉर्ड को पार करते हुए 3,007 कोच बनाए हैं। वहीं कपूरथला के रेल कोच फैक्टरी ने 2,102 कोच और रायबरेली के मॉडर्न कोच फैक्टरी ने 2,025 कोच बनाए हैं। बता दें, भारत में कोच उत्पादन में पिछले कुछ वर्षों में काफी वृद्धि हुई है। 2004 से 2014 के बीच भारतीय रेलवे ने प्रति वर्ष औसतन 3,300 से कम कोच बनाए। वहीं 2014 से 2024 तक प्रति वर्ष औसतन 5,481 कोचों का निर्माण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें