Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Politicians Praise Operation Sindoor National Unity Against Terrorism

भारत की तरफ से प्रतिक्रिया

हेडिंग : भारतीय राजनीतिज्ञों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा --------- इंट्रो : भारत के विभिन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
भारत की तरफ से प्रतिक्रिया

हेडिंग : भारतीय राजनीतिज्ञों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा --------- इंट्रो : भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर 'भारत माता की जय' और जय हिंद जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए। -------------------- मैं जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। मैं हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

जय हिंद। मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर ---------- दुनिया को आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति दिखानी चाहिए। एस जयशंकर, विदेश मंत्री --------- हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद। राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा --------- आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस ------------ भारत का आपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ है। भारत माता की जय। भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात --------- पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत, ऑपरेशन सिंदूर। न्याय हुआ। राष्ट्र समर्थन करता है। जय हिंद। भारत माता की जय हो। - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ------------- पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)। अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष ------------ भारतीय सेना की 'आपरेशन सिंदूर' कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय। मायावती, बसपा प्रमुख ------------- हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी, भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत। अरविंद केजरीवाल, प्रमुख, आम आदमी पार्टी -------------- जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर। सोरेन, झारखंड के मुख्यमंत्री ----------- भारत माता की जय! जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर। संतोष गंगवार, राज्यपाल, झारखंड ------- यह तो बस शुरुआत है, मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की चौकियों के पीछे छिपे आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देगी ए. के. एंटनी, पूर्व रक्षा मंत्री --------- भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए। जयराम रमेश, महासचिव, कांग्रेस -------- भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान --------- पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई। शरद पवार, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ---------- पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी, प्रमुख, एआईएमआईएम ------------ लक्ष्य बनाकर आतंकवाद और आतंकवादियों के विरुद्ध सोचा-समझा, सुनियोजित और सटीक हमला। ठीक वैसे ही जैसा मैंने पिछले हफ्ते कहा था। बुरी तरह मारो, समझदारी से मारो। मैं सरकार की सराहना करता हूं और अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। साथ ही हमने इस तरह की कार्रवाई की है, जिसमें टकराव और बढ़ाने को उचित नहीं ठहराया जा सकता। हमने अपनी बात रखी है और आत्मरक्षा में कदम उठाया है। शशि थरूर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता --------- सिक्किम की जनता की ओर से मैं हमारे वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के जवाब में त्वरित और निर्णायक न्याय किया। यह अभियान एक स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी एकता और शांति के विरुद्ध किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और उनके बलिदान को नमन करते हैं। - प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम ----------- तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ है। हमारी सेना के साथ और हमारे देश के लिए, तमिलनाडु पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है। - एम. के. स्टालिन, मुख्यमंत्री, तमिलनाडु ---------- भारत एकजुट है। आपरेशन सिंदूर में हमारे वीर सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई सटीकता और संकल्प को सलाम करता हूं। आतंकवाद पर हर वार एक संदेश है कि हम अपनी संप्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोहन चरण माझी, मुख्यमंत्री, ओडिशा --------- भारत माता की जय। हर हर महादेव। जय हिंद। जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष -------- आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों के 'सिंदूर' को छिना तो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया है और उन्हें मौत के घाट उतरा है। - बाबा रामदेव, योग गुरु ------- आपरेशन सिंदुर, जय हिंद, जय महाकाल। - अक्षय कुमार, अभिनेता ----------- आपरेशन सिंदुर। भारत माता की जय। - अनुपम खेर, अभिनेता --------- भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया। जय हिंद। - कंगना रनौत, अभिनेत्री -------- इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं। - सचिन तेंदुलकर, महान बल्लेबाज -------- आपरेशन सिंदुर, जय हिंद। गौतम गंभीर, मुख्य कोच, भारतीय क्रिकेट टीम --------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें