संसदीय समिति ने डिजिटल बाजार प्रतिस्पर्धा पर जानकारी मांगी
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की एक समिति ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक से जुड़े

नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की एक समिति ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक से जुड़े डिजिटल बाजारों से संबंधित प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं पर नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से विस्तृत जानकारी मांगी है। वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने 28 अप्रैल को एक बैठक की। यह समिति 'अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से डिजिटल परिदृश्य में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की उभरती भूमिका' पर विचार कर रही है। बैठक के बाद, भाजपा नेता भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली समिति ने डिजिटल बाजारों में प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं, सीसीआई और नियामक द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी मांगी है।
समिति ने अन्य विषयों के अलावा यह भी पूछा है कि क्या भारत-अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता का डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक की प्रगति पर कोई असर पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।