भारत को जापान पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में 24 पदक - (A)
जापान में भारतीय पैरा शटलरों ने जीते 24 पदक बैडमिंटन टूर्नामेंट -शिवराजन ने पुरुष
जापान में भारतीय पैरा शटलरों ने जीते 24 पदक बैडमिंटन टूर्नामेंट
-शिवराजन ने पुरुष एकल एसएच6 वर्ग में के साथ युगल में सुदर्शन के साथ जीता स्वर्ण
-महिलाओं के एसयू5 वर्ग में मनीषा ने जापान की मामिको टोयोडा को हरा खिताब जीता
टोक्यो, एजेंसी। शिवराजन सोलईमलई और सुकांत कदम के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को जापान पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 24 पदक जीत लिए। भारत ने छह स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य पदक जीते।
शिवराजन का डबल : शिवराजन को दोहरी सफलता मिली। उन्होंने पुरुष एकल एसएच6 वर्ग में स्वर्ण जीतने के अलावा पुरुष युगल में सुदर्शन श्रवणकुमार के साथ खिताब जीता। सुकांत ने पुरुष एकल (एसएल4) जीतने के अलावा पुरुष युगल (एसएल3-एसएल4) में दिनेश राजैया के साथ रजत जीता। उन्होंने एकल फाइनल में तरुण को 21-12, 21-10 से हराया। नवीन शिवकुमार और सूर्यकांत यादव को कांस्य मिले।
पुरुष युगल फाइनल में सुकांत और दिनेश कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की हमवतन जोड़ी से 5-21, 22-20, 16-21 से हार गए और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन कुमार नितेश एसएल3 फाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा से 16-21, 21-18, 19-21 से हार गए।
मनीषा को रजत : महिलाओं के एसयू5 वर्ग में मनीषा रामदास ने जापान की मामिको टोयोडा को 21-12, 21-18 से हरा स्वर्ण जीता जबकि नीरज को महिलाओं के एसएल3 वर्ग में कोरालिन बर्गेरॉन से हार रजत से संतोष करना पड़ा। एसएल3-एसयू5 वर्ग के मिश्रित युगल में सूर्यकांत यादव के साथ नीरज दूसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष युगल एसयू5 वर्ग में हार्दिक मक्कड़ और आर रघुपति ने स्वर्ण जीता जबकि देव राठी और इंडोनेशिया के बार्तलोमेज मरोज ने रजत हासिल किया। हार्दिक और रघुपति ने पुरुष एकल एसयू5 वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य जीता। पुरुष युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 वर्ग में अबु हुबेदा और प्रेम कुमार ने कांस्य जबकि अल्फिया जेम्स ने महिला एकल डब्ल्यूएच2 वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।