Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Overseas Congress Secretary Veerendra Vashisht Resigns After Five Years

वीरेंद्र वशिष्ठ ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वह भविष्य में पार्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 12:27 PM
share Share

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस पद पर पांच साल पूरे कर लिए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी को अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के आदर्शों और लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। वशिष्ठ ने अपने पत्र में कहा, मैं उदयपुर घोषणा के अनुरूप एआईसीसी के आईओसी विभाग के सचिव के रूप में अपने पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने इस पद पर पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस पद पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। उन्होंने कहा, हालांकि, मैं कांग्रेस पार्टी के आदर्शों और लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में लगन से काम करना जारी रखूंगा और भविष्य में मुझे जो भी जिम्मेदारी या कार्य सौंपा जाएगा, उसे पूरा करने के लिए तैयार हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें