आधार आधारित खाता खोलने की सेवा शुरू
भारतीय ओवरसीज बैंक ने अपने 89वें स्थापना दिवस पर आधार-ओटीपी आधारित खाता खोलने और एपीआई बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं। यह सुविधाएं व्यक्तिगत और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए सरल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी।...

चेन्नई, एजेंसी। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने 89वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आधार-ओटीपी आधारित खाता खोलने और एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस बैंकिंग सुविधाएं शुरू की हैं। यह पहल व्यक्तिगत और कॉरपोरेट ग्राहकों, दोनों को सरलीकृत बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। चेन्नई मुख्यालय वाले बैंक ने आधार ओटीपी (एकल उपयोग पासवर्ड) आधारित खाता खोलने की सुविधा शुरू की है, जिससे ग्राहक बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से बचत खाता खोल सकेंगे। बैंक ने यहां बयान में कहा, यह डिजिटल प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक के 'आधार' ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी यानी अपने ग्राहक को जानें दिशानिर्देशों का पालन करती है, जिससे सुरक्षित और परेशानी-मुक्त अनुभव सुनिश्चित होता है। न्यूनतम दस्तावेजों के साथ, ग्राहक जल्दी से और नियामकीय मानदंडों के अनुसार लेनदेन सीमा के अधीन खाता खोल सकते हैं।”
इसी प्रकार, कॉरपोरेट बैंकिंग में स्वचालन की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए, इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने एपीआई बैंकिंग सेवा शुरू की है, जिसके तहत कॉरपोरेट ग्राहक 'वास्तविक समय' के आधार पर सीधे अपनी लेखा प्रणालियों से लेनदेन और अंतर-बैंक स्थानान्तरण कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।