आईओएस सागर मिशन के तहत मित्र देशों के 44 कार्मिक ले रहें प्रशिक्षण
भारतीय नौसेना के हिंद महासागर पोत सागर मिशन के तहत नौ मित्र देशों के 44 कार्मिकों को कोच्चि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विदेशी प्रशिक्षुओं ने बताया कि उन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण मिल रहा है,...

कोच्चि, एजेंसी। भारतीय नौसेना के हिंद महासागर पोत (आईओएस) सागर मिशन के तहत नौ मित्र देशों (एफएफसी) के 44 कार्मिकों प्रशिक्षण ले रहे। प्रशिक्षण ले रहे विदेशी कार्मिकों ने कहा है कि उन्हें महसूस हो रहा है कि हिंद महासागर क्षेत्र में एक मजबूत सुरक्षा साझेदार से उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण ले रहे हैं। नौसेना के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोमोरोस, केन्या, मेडागास्कर, मालदीव, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स, श्रीलंका और तंजानिया के प्रतिभागी पिछले चार दिनों से कोच्चि के विभिन्न नौसेना पेशेवर संस्थानों से प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिनमें समुद्र में सत्र भी शामिल हैं। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे भारत अफ्रीकी देशों के साथ अपने नौसैनिक सहयोग का विस्तार कर रहा, अफ्रीका-भारत-प्रमुख समुद्री सहभागिता (एआईकेईवाईएमई) और आईओएस सागर एक गहरी और स्थायी सुरक्षा साझेदारी के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकते हैं।
..........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।