नौसेना को जल्द मिलेंगे तीन युद्धपोत और एक पनडुब्बी
भारतीय नौसेना एक महीने में तीन युद्धपोत और एक पनडुब्बी शामिल करने जा रही है। इनमें आईएनएस नीलगिरि, आईएनएस सूरत, आईएनएस तुषिल और आईएनएस वाग्शीर शामिल हैं। वर्तमान में 65 जहाज निर्माणाधीन हैं, जिनमें से...
65 जहाज निर्माणाधीन हैं नौसेना के लिए कुल 63 जहाज भारतीय शिपयार्ड में बनाए जा रहे
मुंबई, एजेंसी। नौसेना में एक महीने के भीतर तीन युद्धपोत और एक पनडुब्बी को शामिल किया जाएगा। नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, तीन युद्धपोतों आईएनएस नीलगिरि, आईएनएस सूरत, आईएनएस तुषिल और पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर के एक महीने में जलावतरण होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, आईएनएस नीलगिरि परियोजना 17ए का पहला पोत है, जिसे सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। आईएनएस सूरत परियोजना 15बी विध्वंसक का चौथा पोत है, जो पी15ए (कोलकाता श्रेणी) विध्वंसक का महत्वपूर्ण बदलाव दिखाता है। इसका नाम गुजरात राज्य की वाणिज्यिक राजधानी के नाम पर रखा गया है। आईएनएस वाग्शीर परियोजना-75 की छठी स्कॉर्पिन पनडुब्बी है, जिसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि आईएनएस तुशील रूस में बनाए जा रहे दो पोतों में से अंतिम पोत है। आईएनएस तुशील विदेश से आए दो जहाजों में से आखिरी है। सिंह ने कहा कि हमारे पास वर्तमान में 65 जहाज निर्माणाधीन हैं और उनमें से 63 भारतीय शिपयार्ड में बनाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।