भारतीय नौसेना सेन ने ओमान की खाड़ी में फंसे जहाज को मदद पहुंचाई
(फोटो एएनआई की है) नई दिल्ली। एजेंसी सहयोग मालवाहक जहाज ओमान से इराक
(फोटो एएनआई की है)
नई दिल्ली। एजेंसी
सहयोग
मालवाहक जहाज ओमान से इराक की ओर जा रहा था
जनरेटर व दिशासूचक प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया था
भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी में फंसे एक मालवाहक जहाज के चालक दल में शामिल सात भारतीय सदस्यों को सहायता प्रदान की। जहाज में तकनीकी और जनरेटर प्रणाली में गड़बड़ी आ जाने के कारण समुद्र में फंस गया था।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह मालवाहक जहाज ओमान से इराक की ओर जा रहा था। नौसेना ने बृहस्पतिवार को फंसे एमवी नयन को सहायता प्रदान की। भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार को मालवाहक जहाज से तकनीकी मदद का आग्रह करने का संदेश मिला था।
आईएनएस तलवार ओमान की खाड़ी में तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि मालवाहक जहाज के प्रणोदन, जनरेटर और दिशासूचक प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया था। इससे जहाज नौ मार्च से समुद्र में ही फंसा हुआ था। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि एमवी नयन के शुरुआती हवाई आकलन के आधार पर भारतीय नौसेना के आईएनएस तलवार ने फंसे जहाज की मदद के लिए नौका से एक तकनीकी टीम के साथ वीबीएसएस (विजिट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर) टीम भेजी।
अधिकारी ने बताया कि नौसेना की टीम ने एमवी नयन पर लगातार सात घंटे काम कर जनरेटर, स्टीयरिंग पंप, सी वाटर पंप, कम्प्रेशर और मुख्य इंजन जैसे जहाज के अहम उपकरणों को चालू किया। नौसेना की टीम ने उसके जीपीएस और दिशासूचक प्रकाश जैसे उपकरणों को चालू करने में भी मदद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।