भारतीय नौसेना का पी8आई विमान पहली बार यूरोप में तैनात
भारतीय नौसेना का पी8आई विमान फ्रांस पहुंचा है। यह यूरोप में इसकी पहली तैनाती है। भूमध्य सागर में 2 से 4 सितंबर के बीच 'वरुण' अभ्यास होगा जिसमें भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाएं उन्नत सामरिक अभ्यास करेंगी।...
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय नौसेना का पी8आई विमान फ्रांसीसी नौसेना के साथ ‘वरुण अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गया है। इस विमान की यूरोप में यह पहली तैनाती है।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, भूमध्य सागर में दो से चार सितंबर के बीच दोनों देशों में नौसैनिक अभ्यास ‘वरुण होगा। इसमें दोनों नौसेनाओं के बीच उन्नत सामरिक अभ्यास शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया, भारतीय नौसेना का पी8आई विमान फ्रांस के एयर बेस 125 इस्ट्रेस-ले ट्यूब पर उतरा, जो यूरोप में इसकी पहली तैनाती है। प्रवक्ता ने बताया कि यह तैनाती भारतीय नौसेना के एलीज विमान द्वारा हायरेस हवाईअड्डे पर पिछली उड़ान भरने के 63 वर्ष बाद की गई है, जो आईएनएस विक्रांत से संचालित होता था। आईएनएस तबर पहले ही टूलॉन पहुंच चुका है और वह भी इस अभ्यास में भाग लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।