नेपाल में गैंडे के सींग के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
पूर्वी नेपाल के काकरभिट्टा इलाके में एक गेस्ट हाउस से भारतीय नागरिक नारायण रामधाम को गैंडे के सींग और नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 1.7 किलोग्राम गैंडे का सींग, 2.8...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 08:41 PM
काठमांडू, एजेंसी। पूर्वी नेपाल के एक गेस्ट हाउस से भारतीय नागरिक को गैंडे के सींग और नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नेपाल पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार दोपहर काकरभिट्टा इलाके में हिमालय गेस्ट हाउस से पश्चिम बंगाल के उत्तरी मेंदाबारी निवासी नारायण रामधाम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1.7 किलोग्राम वजन का एक गैंडे का सींग, 2.8 ग्राम ब्राउन शुगर, 144 नशीली गोलियां, एक डिजिटल वजन मापने वाली मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने कहा कि नारायण को हिरासत में लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।