Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Meteorological Advances Local Forecasts Improve Significantly Says Jitendra Singh

मौसम से जुड़े प्रतिष्ठानों की संख्या 2014 से दोगुनी से भी अधिक हुई: जितेंद्र सिंह

पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मौसम संबंधी प्रतिष्ठानों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। डॉपलर मौसम रडार की संख्या 15 से बढ़कर 39 हो गई है और स्वचालित मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

या, बीते वर्षों में स्थानीय मौसम पूर्वानुमान बेहतर हुए: जितेंद्र सिंह

नई दिल्ली, एजेंसी। पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में मौसम संबंधी प्रतिष्ठानों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। इससे कई शहरों में स्थानीय पूर्वानुमान बेहतर हुए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 2014 से पहले देशभर में डॉपलर मौसम रडार की संख्या सिर्फ 15 थी, जो अब बढ़कर 39 हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और विश्व मौसम विज्ञान संगठन के महासचिव सेलेस्टे साउलो की मौजूदगी में आयोजित समारोह में कहा, स्वचालित मौसम स्टेशनों की संख्या 700 से बढ़कर 1,500 हो गई है। यह 2014 की संख्या से दोगुनी से भी अधिक है। इसके अलावा, 2014 में बैलून रेडियोसॉन्ड की संख्या सिर्फ 33 थी, लेकिन अब यह बढ़कर 56 हो गई है। सिंह ने कहा कि कुछ हालिया पहल, जैसे कि ‘नाउकास्ट, जो तीन घंटे पहले तक मौसम का पूर्वानुमान देता है। इसे 120 शहरों से बढ़ाकर 1,200 शहरों तक कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि श्रीनगर में क्षेत्रीय आईएमडी केंद्र अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।

साउलो ने आईएमडी की यात्रा की प्रशंसा करते हुए इसे मौसम पूर्वानुमान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें