Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Man Deported from UK Agent Arrested in Job Scam

कबूतरबाजी : मल्लाह बनाकर युवक को भेजा लंदन, एजेंट गिरफ्तार

त्रिवेंद्रम के युवक रथीश को एजेंट जस्टस ने मल्लाह बनाकर लंदन भेजा। दो साल बाद लंदन प्रशासन ने उसे पकड़ा और डिपोर्ट कर भारत भेजा। रथीश ने एजेंट को 6.5 लाख रुपये दिए थे। पुलिस ने 20 अगस्त को दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 04:49 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। त्रिवेंद्रम के रहने वाले एक युवक को एजेंट ने मल्लाह बनाकर लंदन भेज दिया। लगभग दो साल बाद उसे लंदन में जब प्रशासन ने पकड़ा तो इस फर्जीवाड़े का खुसाला हुआ। डिपोर्ट किए गए यात्री रथीश और उसे भेजने वाले एजेंट जस्टस को 20 अगस्त को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया। यात्री ने एजेंट को 6.5 लाख रुपये दिए थे। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, बीते 20 अगस्त को यूके से त्रिवेंद्रम निवासी रथीश आईजीआई एयरपोर्ट लौटा था। छानबीन में इमिग्रेशन को पता चला कि वह 11 जून 2022 को भारतीय पासपोर्ट पर मल्लाह बनकर गया था। उसे यूके इमिग्रेशन की तरफ से डिपोर्ट कर भारत भेजा गया है। इस बाबत मामला दर्ज कर पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में रथीश ने बताया कि वह रुपये कमाने के लिए विदेश जाना चाहता था। इस दौरान वह जस्टस नामक एजेंट से मिला। एजेंट ने उसे 6.5 लाख रुपये में यूके भेजने के साथ मल्लाह की नौकरी लगवाने का वादा किया। वह जून 2022 में लंदन गया और वहां काम करने लगा, लेकिन अगस्त 2024 में वह पकड़ा गया। इस जानकारी पर एसएचओ सुशील गोयल की देखरेख में एसआई गौतम की टीम ने छापा मारकर एजेंट जस्टस को थिरुवनंतपुरम से गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2007 से 2021 तक दुबई में एक पानी के जहाज पर काम कर चुका है। इस दौरान वह कुछ एजेंट के संपर्क में आया और कबूतरबाजी करने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें