Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Junior Sailors Win 7 Medals at Oman International Regatta

खेल : पाल नौकायन - भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने ओमान में सात पदक जीते

पाल नौकायन भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने ओमान में सात पदक जीते नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 04:22 PM
share Share

पाल नौकायन भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने ओमान में सात पदक जीते

नई दिल्ली, एजेंसी। पाल नौकायन के भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने ओमान में अंतरराष्ट्रीय रेगाटा मुस्साना रेस वीक में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित सात पदक जीते। लड़कियों के ‘ऑप्टिमिस्ट गर्ल्स अंडर-15 वर्ग में भारत का दबदबा रहा, जिसमें श्रेया कृष्णा लक्ष्मीनारायणन और कोमारवेल्ली लाहारी ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए।

श्रेया ने 28 अंकों के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जबकि कोमारवेल्ली ने कुल 50 अंकों के साथ रजत पदक जीता। सिंगापुर की टोंग जुआन या ने कांस्य पदक हासिल किया। लड़कियों के आईएलसीए-4 अंडर-16 वर्ग में भारत की सौम्या सिंह पटेल और शगुन झा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। मान्या रेड्डी लड़कियों के आईएलसीए-6 अंडर-19 श्रेणी में मामूली अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं और यूएई की कैमेलिया अल कुबैसी के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।

लड़कों के आईएलसीए-4 अंडर-16 वर्ग में भारत के शशांक बाथम और अक्षत कुमार ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। 4 से 7 अक्तूबर तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में ओमान, यूएई, कतर, कुवैत, थाईलैंड, सिंगापुर और भारत के 106 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें