सीआईएसएफ में दो नई बटालियन के गठन को मंजूरी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में दो नई बटालियन के गठन को मंजूरी दी है। इससे बटालियन की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी। नई बटालियन में 2050 नए पदों पर भर्तियां होंगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 09:11 PM
नई दिल्ली, प्र.सं.। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगित सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में दो नई बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब सीआईएसएफ में बटालियन की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी। गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद गठित होने वाले नई बटालियन में 2050 नए पदों पर भर्तियां होंगी। प्रत्येक बटालियन में 1025 लोगों की तैनाती होगी। दोनों बटालियन का नेतृत्व सीनियर कमांडेंट द्वारा किया जाएगा। सीआईएसएफ के मुताबिक सुरक्षा के लिए बढ़ती मांग के चलते नए बटालियन के गठन से फायदा होगा। मौजूदा बटालियन पर बढ़े दबाव को भी कम किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।